PV सिंधु और नीरज चोपड़ा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये (ESPN India Sports Awards) !




          PV  सिंधु और नीरज चोपड़ा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये (ESPN India Sports Awards) !

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता pv  सिंधु को हाल ही में ESPN India Multi sports Awards  में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनके अतिरिक्त भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भी वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी चुना गया |

ESPN India Sports Awards  में 2018 के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष खिलाड़ी चुना गया है,सिंधु को इस पुरस्कार के लिए चीन में खेले गए BWF World Tour Finals Tournament में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियन बनने पर चुना गया. दूसरी ओर, नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के अलावा पिछले साल 88.06 मीटर भाला फेंक नैशनल रिकार्ड भी कायम किया था |

  • लंदन ओलंपिक-2012 में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल को ‘साल की वापसी करने वाले खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिए चुना गया. साइना नेहवाल ने बैडमिंटन खिलाड़ी ने एशियाई खेलों में भी ब्रॉन्ज हासिल किया था |
  • भारतीय निशानेबाजी टीम के कोच जसपाल राणा को ‘साल का सर्वश्रेष्ठ कोच’ पुरस्कार के लिए चुना गया जसपाल राणा के मार्गदर्शन में भारत ने 2018 कॉमनवेल्थ खेलों में 16 पदक जीते थे |
Previous
Next Post »