7 अप्रैल को कंगला टोंगबी की ऐतिहासिक लड़ाई का प्लेटिनम जुबली समारोह मनाया गया !




द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मणिपुर स्थित Kangla Tongbi  में हुए भीषण युद्ध की याद में तथा सैनिकों के प्रति सम्मान में प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को कंगला टोंगबी का यादगार समारोह मनाया जाता है, Advance ordinance डिपो (ADO) के 221 आयुध कर्मियों द्वारा 6/7 अप्रैल 1944 की रात को लड़े गए कंगला टोंगबी के युद्ध को द्वितीय विश्व युद्ध के भयंकर युद्धों में से एक माना जाता है |

इस लड़ाई में 221 अग्रिम आयुध डिपो के आयुध कार्मिकों के सर्वोच्‍च बलिदान को सम्‍मान देने हेतु इम्फाल के निकट स्थित कंगला टोंगबी वॉर मेमोरियल पर सेना आयुध कोर द्वारा 07 अप्रैल 2019 को प्लेटिनम जयंती के तौर पर मनाया गया |

Kangla Tongbi War Memorial, 221 (ADO) , 19 के आयुध कर्मियों की कर्तव्य के प्रति अगाध श्रद्धा का एक मौन प्रमाण होने के साथ-साथ उनके सर्वोच्च बलिदान का भी प्रमाण है यह स्‍मारक विश्‍व को यह बताता है कि आयुध कर्मी पेशेवर कार्मिक होने के अलावा युद्ध के समय में भी एक कुशल सैनिक के रूप से किसी से पीछे नहीं हैं |

वीरता के इस कार्य के लिए, मेजर बॉयड को मिलिट्री क्रॉस (MC ), कंडक्टर पक्केन को  मिलिट्री मेडल (MM) और हवलदार /क्लर्क स्टोर, बसंत सिंह को भारतीय विशिष्ट सेवा मेडल (IEDSM) से सम्मानित किया गया |
Previous
Next Post »