इंदौर (मांगलिया गांव) बुदनी नई रेल लाइन


  •  19 सितंबर, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा बुदनी (Budni), इंदौर (मांगलिया गांव) के बीच नई रेल लाइन के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  •  इस रेल लाइन की लंबाई 205.5 किमी. (अनुमानित) होगी।
  •  इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत राशि 3261.82 करोड़ रुपये है।
  •  परियोजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों का विकास तथा इंदौर-जबलपुर के बीच और इंदौर से मुंबई और दक्षिण तरफ की यात्रा में लगने वाले समय में कमी लाना है।
  •  इस रेल लाइन से वर्तमान में वाया भोपाल मार्ग की तुलना में इंदौर और जबलपुर की दूरी 68 किमी. कम हो जाएगी।
  •  प्रस्तावित रेल लाइन में 10 नए क्रांसिग स्टेशन, 7 नए हाल्ट स्टेशनों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
  •  इस परियोजना से नसरूल्लागंज, खातेगांव तथा कन्नौद जैसे विभिन्न शहरों एवं गांवों से रेल संपर्क स्थापित होगा, जहां अभी रेल संपर्क नहीं है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा बुदनी इंदौर (मांगलिया गांव) के बीच नई रेल
लाइन के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की गई। इस नई रेल लाइन की लंबाई (अनुमानित) कितनी होगी?
(a) 180.25 किमी.
(b) 201.8 किमी.
(c) 205.5 किमी.
(d) 208.2 किमी.
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »