नील कुरिंजी पौधे की सुरक्षा हेतु योजना

तमिलनाडु सरकार द्वारा 21 सितंबर, 2018 को अनोखे नील कुरिंजी (स्ट्रोबिलंथस कुंथियानस) पौधों की सुरक्षा
के लिए एक योजना की घोषणा की गई। नील कुरिंजी पौधे पश्चिमी घाट पर पाए जाते हैं। इस पौधे में 12 वर्ष
में केवल एक बार फूल खिलता हैं। यह पौधा विदेशी और घरेलू पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इस नई पहल
की घोषणा प्लाकार्ड्स (Placards) ने की थी।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में किस सरकार ने नील कुरिंजी पौधों की सुरक्षा के लिए एक योजना की घोषणा की?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) केरल
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »