भारत का विदेशी व्यापार अगस्त, 2018

विवरण:

  • 14 सितंबर, 2018 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ‘भारत का विदेशी व्यापारः अगस्त, 2018’ जारी किया गया।
  • इसके अनुसार अगस्त, 2018 में 27.84 अरब अमेरिकी डॉलर का वाणिज्यिक निर्यात हुआ जो अगस्त 2017 में हुए निर्यात की तुलना में 19.21 प्रतिशत की धनात्मक वृद्धि को दर्शाता है।
  • अप्रैल-अगस्त, 2018-19 के दौरान भारत से कुल निर्यात (वाणिज्यिक एवं सेवा संयुक्त) 221.83 अरब अमेरिकी डॉलर का होना अनुमानित है।
  • जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 20.70 प्रतिशत की धनात्मक वृद्धि को दर्शाता है।
  • इसी प्रकार, अप्रैल-अगस्त, 2018-19 के दौरान कुल मिलाकर आयात 269.54 अरब अमेरिकी डॉलर होना अनुमानित है।
  • जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 21.01 प्रतिशत की धनात्मक वृद्धि को दर्शाता है।
  • वाणिज्यिक निर्यात के तहत रुपये के लिहाज से अगस्त, 2018 में निर्यात 1,93,624.74 करोड़ रुपये का हुआ जो अगस्त, 2017 के मुकाबले 29.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को रेखांकित करता है।
  • अगस्त, 2018 में जिन प्रमुख जिंस समूहों के निर्यात में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में धनात्मक वृद्धि दर्ज की गई हैं।
  • इंजीनियरिंग गुड्स (21.23%), पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स (31.76%) जेम्स एवं ज्वैलरी (23.95%) कार्बनिक व अकार्बनिक रसायन (39.9%) तथा ड्रग्स व फार्मास्युटिकल्स (18.21%)।
  • वाणिज्यिक आयात के तहत अगस्त, 2018 में 45.24 अरब अमेरिकी डॉलर (3,14,597.54 करोड़ रुपये) का आयात हुआ, जो अगस्त, 2017 के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 25.41 प्रतिशत और रुपये के लिहाज से 36.36 प्रतिशत अधिक है।
  • अगस्त, 2018 में जिन प्रमुख जिंसों के आयात में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में उल्लेखनीय है वृद्धि दर्ज की गई वे हैं- पेट्रोलियम, क्रूड व उत्पाद (51.62%), इलेक्ट्रॉनिक माल (22.48%), मशीनरी, इलेक्ट्रिकल व गैर-इलेक्ट्रिकल (46.2%) सोना (92.62%) तथा कोयला, कोक व ब्रिक्वेट्स (Briquettes) (44.37%)।
  • भारत का सेवा निर्यात जुलाई, 2018 में 17.55 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा। जबकि इसी अवधि में भारत का सेवा आयात 10.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न- अप्रैल-अगस्त, 2018-19 के दौरान भारत से कितनी राशि का वाणिज्यिक एवं सेवा संयुक्त निर्यात होने का
अनुमानित है ?
(a) 220.83 अरब अमेरिकी डॉलर
(b) 221.83 अरब अमेरिकी डॉलर
(c) 250.00 अरब अमेरिकी डॉलर
(d) 323.00 अरब अमेरिकी डॉलर

उत्तर-(b)

प्रश्न-अगस्त, 2018 में भारत द्वारा कितनी राशि का वाणिज्यिक निर्यात किया गया?
(a) 27.84 अरब अमेरिकी डॉलर
(b) 30.00 अरब अमेरिकी डॉलर
(c) 25.00 अरब अमेरिकी डॉलर
(d) 32.00 अरब अमेरिकी डॉलर

उत्तर-(a)
Previous
Next Post »