पी-नोट्स 9 वर्ष में निचले स्तर पर

विवरण 

 सेबी डेटा के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में पी नोट्स के द्वारा कुल (Equity, Debt and derivatives) निवेश जून, 2018 के अंत तक 83688 करोड़ की तुलना में जुलाई-2018 के अंत तक 80,341 करोड़ के निचले स्तर तक गिर गया।
 2009 से अब तक यह सबसे निम्न स्तर है। उस समय निवेश का संचयी मूल्य 72,314 करोड़ रुपये था।
 पी-नोट्स (Participatory notes), पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (foreign portfolio investors-FPIs) द्वारा उन विदेशी निवेशकों के लिये जारी किये जाते हैं, जो भारतीय शेयर बाजार में पंजीकृत नहीं हैं और भारतीय बाजार में निवेश करना चाहते हैं।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-पी-नोट्स (P-notes) क्या है?
(a) FPI निवेशकों द्वारा भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया गया धन है।
(b) भारतीय शेयर बाजार में गैर-पंजीकृत विदेशी निवेशकों द्वारा निवेश किया गया धन है।
(c) भारतीय बाजार में डॉलर के निवेश को पी नोट्स कहते हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b)
Previous
Next Post »