दलीप ट्रॉफी, 2018-19

विवरण:
  •  भारत के घरेलू सत्र 2018-19 की प्रथम पुरुष प्रतियोगिता दलीप ट्रॉफी, 2018-19 (57वां संस्करण) संपन्न। (17 अगस्त-8 सितंबर, 2018)
  •  फाइनल मैच एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल (तमिलनाडु) में खेला गया।
  •  इंडिया ब्लू ने फाइनल में इंडिया रेड को एक पारी और 187 रनों से पराजित कर दूसरी बार दलीप ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।
  •  इंडिया ब्लू की पहली पारी में 130 रन बनाने वाले निखिल गंगता को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  •  ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन’-ध्रुव शोरे (इंडिया ब्लू), 293 रन
  •  ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट’-सौरभ कुमार (इंडिया ब्लू), 19 विकेट
  •  इंडिया ब्लू के कप्तान फैज फजल एवं इंडिया रेड के कप्तान अभिनव मुकुंद थे।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में संपन्न दलीप ट्रॉफी, 2018-19 के फाइनल मैच में किसे ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया?
(a) सौरभ कुमार
(b) जयदेव उनादकट
(c) स्वप्निल सिंह
(d) निखिल गंगता
उत्तर-(d)
Previous
Next Post »