राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता ट्रस्ट हेतु निधि को सीसीईए की मंजूरी


विवरण

 27 जून, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता ट्रस्ट (NEIA) के लिए 1,040 करोड़ रुपये के ग्रांट-इन-एड (निधि) को मंजूरी दी।
 इस निधि का इस्तेमाल वर्ष 2017-18 से 2019-20 के दौरान 3 वर्षों के लिए किया जाएगा।
 वर्ष 2017-18 के लिए 440 करोड़ रुपये की रकम पहले ही प्राप्त हो चुकी है।
 वर्ष 2018-19 और 2019-20 में प्रत्येक वर्ष के लिए 300 करोड़ रुपये एनईआईए को दिए जाएंगे।
 इस निधि से एनईआईए उन निर्यात परियोजनाओं को मदद देने में समर्थ होगा जो रणनीतिक एवं राष्ट्रीय महत्व की हैं।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता ट्रस्ट के लिए कितने करोड़ के ग्रांट-इन एड (निधि) को मंजूरी दी?
(a) 2000 करोड़ रुपये
(b) 1,040 करोड़ रुपये
(c) 1500 करोड़ रुपये
(d) 1800 करोड़ रुपये

उत्तर-(b)
Previous
Next Post »