पुस्तक-‘राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर-संसद में दो टूक भाग-दो’ का विमोचन

इस पुस्तक के सम्पादक धीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव हैं। 8 जुलाई, 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व
प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विधानसभा भवन के सेंट्रल हॉल में ‘राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर- संसद में दो टूक भाग-दो’ पुस्तक का विमोचन किया। चन्द्रशेखर जी का जन्म वर्ष 1927 में बलिया जिले (पूर्वी उ.प्र.) के इब्राहिम पट्टी गांव में एक कृषक परिवार में हुआ था। वर्ष 1977 में वह पहली बार बलिया जिले से लोक सभा के सांसद निर्वाचित हुए। उत्तर प्रदेश के बलिया क्षेत्र से 8 बार लोक सभा सांसद चुने गए।
वे 10 नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-पुस्तक ‘राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर-संसद में दो टूक भाग-दो’ के सम्पादक हैं-
(a) यशवन्त सिंह
(b) नीरज शेखर
(c) धीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव
(d) रविशंकर सिंह
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »