थॉमस एवं उबेर कप, 2018

विवरण:

पुरुषों की बैडमिंटन टीम प्रतियोगिता ‘थॉमस कप’ और महिलाओं की बैडमिंटन टीम प्रतियोगिता उबेर कप बैंकाक, थाईलैंड में 20-27 मई, 2018 के मध्य संपन्न हुआ।
थॉमस कप का यह 30 वां संस्करण तथा उबेर कप का 27वां संस्करण था।
प्रायोजक-टोटल (TOTAL)
थॉमस कप बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष) का परिणाम
स्वर्ण पदक-चीन (3-1)
रजत पदक-जापान
कांस्य पदक-डेनमार्क एवं इंडोनेशिया
उबेर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता (महिला) का परिणाम
स्वर्ण पदक-जापान (3-0)
रजत पदक-थाईलैंड
कांस्य पदक-दक्षिण कोरिया एवं चीन

जापान ने 37 वर्ष बाद उबेर कप जीता है।
इससे पूर्व वर्ष 1981 में जापान ने उबेर कप जीता था।
चीन ने 10वीं बार थॉमस कप का खिताब जीता।
अंतिम बार वर्ष 2012 में चीन ने यह खिताब जीता था।
जापान ने अंतिम और मात्र एक बार वर्ष 2014 में थॉमस कप जीता था।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में संपन्न महिलाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता उबेर कप, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) जापान
(b) थाइलैंड
(c) दक्षिण कोरिया
(d) चीन
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »