वैश्विक शांति सूचकांक, 2018

\

  • लंदन स्थित ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (IEP) द्वारा 6 जून, 2018 को ‘वैश्विक शांति सूचकांक (Global Peace Index), 2018’ जारी किया गया। वर्ष 2018 के वैश्विक शांति सूचकांक का मुख्य विषय (Theme)-‘‘एक जटिल विश्व में शांति का मापन’’ (Measuring Peace in a Complex World) है।
  • वर्ष 2018 के सूचकांक के अनुसार, वर्तमान यूरोप विश्व का सर्वाधिक शांतिपूर्ण क्षेत्र (Most Peaceful Region) रहा।
  • वैश्विक शांति सूचकांक (GPI), 2018 के अनुसार 1.096 स्कोर के साथ आइसलैंड को इस सूचकांक में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ। अर्थात आइसलैंड विश्व का सर्वाधिक शांतिमय देश है। इसके पश्चात सर्वाधिक शांत 4 देशों का क्रम इस प्रकार है-(2) न्यूजीलैंड (स्कोर-1.192), (3) ऑस्ट्रिया (स्कोर-1.274) (4) पुर्तगाल (स्कोर-1.318) तथा (5) डेनमार्क (स्कोर-1.353)
  • इस सूचकांक में सीरिया (स्कोर-3.6) को सबसे निचला 163वां स्थान प्राप्त हुआ है। अर्थात सीरिया विश्व का सर्वाधिक अशांत देश है। इसके पश्चात सर्वाधिक अशांत 4 देशों का क्रम इस प्रकार हैः (162) अफगानिस्तान (स्कोर-3.585), (161) दक्षिण सूडान (स्कोर-3.508), (160) इराक (स्कोर-3.425), (159) सोमालिया (स्कोर- 3.367)।
  • वैश्विक शांति सूचकांक, 2018 में भारत को कुल 163 देशों की सूची में 136वां (स्कोर-2.504) स्थान प्राप्त हुआ है। गतवर्ष भारत 137वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान 19वें, श्रीलंका 67वें, नेपाल 84वें तथा पाकिस्तान 151वें स्थान पर रहा।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-वैश्विक शांति सूचकांक, 2018 में किस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?

(a) डेनमार्क
(b) आइसलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) ऑस्ट्रिया
उत्तर-(b)
प्रश्न-वैश्विक शांति सूचकांक, 2018 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 134वें
(b) 135वें
(c) 136वें
(d) 137वें
उत्तर-(d)
प्रश्न-वैश्विक शांति सूचकांक, 2018 में भारत के पडोसी देश पाकिस्तान को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 138वें
(b) 151वें
(c) 155वें
(d) 159वें
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »