IWA ने तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए नेपाल को दिए दो इलेक्ट्रिक वाहन





भारतीय महिला संघ (IWA) ने नेपाल के पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट (PADT) को दो इलेक्ट्रिक वाहन सौपें हैं। 

IWA की अध्यक्ष, नमृता पुरी द्वारा काठमांडू में PADT के सदस्य-सचिव डॉ. प्रदीप धाकल को ये वाहन दिए गए।


ये पर्यावरण के अनुकूल वाहन पवित्र पशुपति मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों एवं विशेष रूप से बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं एवं बच्चों के लिए बहुत सहायक होंगे। ये वाहन महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगे।

 भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के लोगों को करीब लाने के लिए ई-वाहनों को सौंपना का एक अहम कदम होगा।
Previous
Next Post »