न्यूजेन मोबिलिटी समिट 2019



अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केन्द्र (ICAT) हरियाणा के गुरुग्राम में न्यूजेन मोबिलिटी समिट 2019 का आयोजन कर रहा है।

 न्यूजेन क्षमताओं को प्रदर्शित करने और नई पीढ़ी की भावी तकनीकों की खोज करने के लिए एक प्लेटफार्म है।

इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य स्मार्ट एवं हरित भविष्य के लिए उन्नत ऑटोमोटिव तकनीकों के त्वरित अनुपालन, समावेशन एवं विकास हेतु नये विचारों, जानकारियों, वैश्विक अनुभवों, नवाचारों और भावी तकनीकी रुझानों को साझा करना हैं।

 ऑटो उद्योग भविष्‍य की प्रौद्योगिकी को ध्‍यान में रखते हुए एथनौल, मेथनौल, बायोडीजल और बायो सीएनजी से चलने वाले वाहनों के उत्‍पादन पर जोर देगा। ICAT अपने अत्याधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं में विश्व स्तरीय परीक्षण सुविधाओं और क्षमताओं का भी प्रदर्शन करेगा।
Previous
Next Post »