श्रेयसी सिंह ने राष्‍ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता स्‍वर्ण पदक



मौजूदा राष्‍ट्रमंडल चैम्पियन श्रेयसी सिंह ने 63 वीं राष्‍ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की ट्रैप स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीता।

बिहार की रहने वाली श्रेयसी ने फाइनल में 50 में से 42 शॉट निशाने पर लगाए जबकि पंजाब की राजेश्वरी ने 38 शाट लगाकर रजत पदक हासिल किया। मध्य प्रदेश की प्रगति दुबे ने फाइनल में 31 शॉट के साथ कांस्य पदक जीता। यह श्रेयसी के करियर का चौथा व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब है जबकि ट्रैप में उसने पहली बार खिताब जीता है।
Previous
Next Post »