पंकज कुमार बने UIDAI के नए CEO


भारत सरकार ने IAS ऑफिसर पंकज कुमार को भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. 

वह वर्तमान में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अपर सचिव के रूप में कार्यरत हैं.भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक सांविधिक प्रा‍धिकरण है , जिसकी स्‍थापना भारत सरकार द्वारा आधार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत् की गई है. 

UIDAI की स्‍थापना भारत के सभी निवा‍सियों को “आधार” नाम से एक विशिष्‍ट पहचान संख्‍या (UID) प्रदान करने हेतु की गई थी ताकि इसके द्वारा दोहरी और फर्जी पहचान समाप्‍त की जा सके.

UIDAI का मुख्यालय: नई दिल्ली.
Previous
Next Post »