बंगाल वॉरियर्स ने जीता विवो प्रो कबड्डी लीग 2019 का 7वां सीज़न


विवो प्रो कबड्डी लीग 2019 के 7वें सीज़न के फाइनल में बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को 39-34 से हराकर अपना पहला ख़िताब जीत लिया है.

 इसका आयोजन अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया स्थित ईका एरेना में हुआ.इस लीग के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड दबंग दिल्ली के नवीन कुमार को, बेस्ट रेडर का अवार्ड बेंगलुरु बुल्स के पवन कुमार शेरावत को, बेस्ट डिफेंडर अवार्ड यू मुम्बा के फज़ल अत्राचली को, और सीजन के नए युवा खिलाड़ी का अवार्ड यूपी के योद्धा सुमित को दिया गया है.
Previous
Next Post »