शिवसेना से खींचतान के बीच शुक्रवार तक मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं फडणवीस


बीजेपी के नेताओं को उम्‍मीद है कि जल्‍द ही शिवसेना मंत्रीपद के बंटवारे और बारी-बारी से मुख्‍यमंत्री बनने की अपनी जिद छोड़ देगी और बीजेपी की अगुआई में बनने वाली सरकार में शामिल हो जाएगी।

 मंगलवार को फडणवीस ने कहा था, 'मैं भरोसा दिलाता हूं कि बीजेपी की अगुआई वाली सरकार ही बनेगी। मैं और पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा।' फडणवीस ने इससे इनकार किया था दोनों दलों के बीच 50-50 जैसे किसी फॉर्म्युले पर कभी सहमति बनी थी।

 उद्धव ठाकरे का दावा है कि इस साल लोकसभा चुनाव से पहले 50-50 फॉर्म्युले के तहत दोनों दलों से ढाई-ढाई साल तक सीएम को लेकर खुद उनके, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और फडणवीस के बीच 'सहमति' बनी थी। 

ढाई-ढाई साल तक दोनों दलों के मुख्यमंत्री के फॉर्म्युले को सीएम फडणवीस के खारिज करने के बाद शिवसेना ने सरकार गठन को लेकर दोनों दलों के बीच मंगलवार दोपहर 4 बजे होने वाली बैठक को रद्द कर दिया था।
Previous
Next Post »