भारत ने परमाणु सक्षम मिसाइल पृथ्वी-दो का सफल परीक्षण किया

Missile

भारत ने हाल ही में सेना द्वारा उपयोग में लाये जाने के संदर्भ में प्रयोग के तौर पर परमाणु सक्षम पृथ्वी -दो मिसाइल का ओड़िशा तट के परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच कॉम्प्लेक्स- तीन से किया गया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक है. यह मिसाइल सतह से सतह तक मार करने वाली है.

यह परीक्षण सेना के यूजर ट्रायल का हिस्सा है. पृथ्वी-दो का 21 फरवरी 2018 को भी चांदीपुर में आईटीआर से सफल परीक्षण किया गया था. यह मिसाइल 500/100 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम है. यह तरल प्रणोदन दो इंजनों द्वारा संचालित है.
Previous
Next Post »