 |
UP government
|
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी अफसरों को सुबह नौ बजे तक हर हाल में कार्यालय में पहुंचने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अफसर तत्काल प्रभाव से इसका पालन करें. ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी. मुख्यमंत्री के इन निर्देशों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत टि्वटर एकाउंट पर ट्वीट करके दी गई है.
मुख्यमंत्री दागी अधिकारियों और कर्मचारियों की छटंनी के लिए पहले ही निर्देश दे चुके हैं. उन्होंने हाल ही में दागी पुलिस कर्मियों के प्रति भी कड़ाई दिखाई है. योगी आदित्यनाथ इन दिनों पुलिस और प्रशासन से सख्ती से पेश आ रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों पुलिस प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समीक्षा बैठक में अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी.
EmoticonEmoticon