भारत और अफगानिस्तान का आमना-सामना विश्व कप में पहली बार World cup 2019:

World cup 2019 

भारत और अफगानिस्तान विश्व कप के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होगें. ये पहला मौका होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान के साथ होगा. विश्व कप 2019 के 28वें मैच में साउथैंपटन में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 22 जून 2019 को खेला जाएगा.

भारत और अफगानिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में बहुत ही कम ऐसे मौके आए जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया. मौजूदा समय में भारतीय टीम अफगानिस्तान टीम के मुकाबले काफी मजबूत नजर आती है. इस विश्व कप में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस विश्व कप में अफगानिस्तान टीम ने काफी मायूस करने वाला प्रदर्शन किया है.

भारत और अफगानिस्तान: वनडे पर एक नजर
भारतीय टीम और अफगानिस्तान टीम का आमना-सामना एशिया कप के दौरान दो बार हो चुका है. पहली बार दोनों टीमें 05 मार्च 2014 को एक-दूसरे से भिड़े थे. भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अफगानिस्तान टीम पहले खेलते हुए 45.2 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई थी. भारतीय टीम को जीत के लिए 160 रन बनाने थे. इस मैच में शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था.
Previous
Next Post »