अमरीश पूरी की 87वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

Amrish Puri

बॉलीवुड अभिनेता अमरीश पुरी की आज 87वीं जयंती है. गूगल ने डूडल बनाकर अमरीश पुरी को उनके 87वें जयंती पर याद किया है. अमरीश पुरी भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक थे.

बहुत सारे लोग अमरीश पुरी को उनके किरदार मोगैंबो के लिए जानते हैं. हालांकि गूगल ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में उनके लुक पर स्केच बनाया है. अमरीश पुरी ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल के पिता चौधरी बलदेव सिंह का भूमिका निभाया था. इस फिल्म का मुख्य डायलॉग 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी' काफी विख्यात है.

अमरीश पुरी मोगैंबो के किरदार से फेमस हुए
अमरीश पुरी 'मि. इंडिया' के मोगैंबो के किरदार से ऐसे फेमस हुए कि ये किरदार अनोखा बन गया. अमरीश पुरी ने न सिर्फ फिल्मों में विलेन का रोल निभाया बल्कि जब वे कैरेक्टर रोल में आए तो उन्होंने अपने फैन्स की आंखें नम कर दीं. 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' में अमरीश पुरा का डायलॉग 'जा सिमरन जा' तो ऐसा आइकॉनिक डायलॉग बना है कि आज भी सबकी जुबान पर रहता है.

अमरीश पुरी ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया
अमरीश पुरी ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अतिरिक्त मराठी, पंजाबी, मलयालम समेत कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया. उन्हें साल 1979 में संगीत नाटक एकेडमी के पुरस्कार से भी नवाजा गया था. अमरीश पुरी के अभिनय से सजी कुछ मशहूर फिल्मों में 'निशांत', 'गांधी', 'कुली', 'नगीना', 'राम लखन', 'त्रिदेव', 'फूल और कांटे', 'विश्वात्मा', 'दामिनी', 'करण अर्जुन', 'कोयला' आदि शामिल हैं.

अमरीश पुरी का निधन
अमरीश पुरी का निधन 12 जनवरी 2005 को मुंबई में हुआ था. वे उस समय 72 साल के थे. उनका निधन ब्रेन ट्यूमर की वजह से हुआ था. उनके अचानक हुये इस निधन से बॉलवुड जगत के साथ-साथ पूरा देश शोक में डूब गया था.
Previous
Next Post »