भारत अपना स्पेस स्टेशन लॉन्च करने की योजना बना रहा है

India Space Station

इसरो चेयरमैन के. सिवन ने बताया है कि भारत अपना स्पेस स्टेशन लॉन्च करने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा की 2022 में मानवयुक्त मिशन 'गगनयान' के सफल प्रक्षेपण के बाद ही इस पर आगे काम करने की योजना है. फिलहाल अंतरिक्ष में एकमात्र स्पेस स्टेशन है जिसमें अमेरिका-कनाडा-रूस-ईएसए-जापान की संयुक्त हिस्सेदारी है.

गगनयान मिशन के तहत भारत साल 2022 तक पहली बार एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजेगा. इसके बाद साल 2030 तक स्पेस स्टेशन लॉन्च करने की तैयारी करेगा. चीन दो स्पेस स्टेशन लॉन्च कर चुका है. उसने साल 2011 में अपना पहला स्पेस स्टेशन तियांगोंग-1 लॉन्च किया था।. इसे दो साल के लिए तैयार किया गया था.
Previous
Next Post »