Brahmaputra river |
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने गडकरी से यह काम शीघ्र शुरु करवाने का अनुरोध किया था. बतौर नितिन गडकरी, पुलों के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा.
इनमें से एक पुल सिवसागर-देसांगमुख-टेकेलीफुटा-धाकुआखाना को जोड़ेगा जबकि दूसरा पुल उत्तर लखीमपुर-माजुली और जोरहाट को जोड़ेगा. यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है.
यह विकास कार्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम के तहत चलाया जायेगा.
EmoticonEmoticon