पंकज अडवाणी ने एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीता

Pankaj Advani

पंकज अडवाणी ने हाल ही में एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीता। उन्होंने थाईलैंड के थानावत तिरपोंगपाईबून को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। उन्होंने थाई खिलाड़ी पर 6-3 से जीत प्राप्त की। अब इस प्रतियोगिता के बाद पंकज अडवाणी IBSF वर्ल्ड कप 2019 में हिस्सा लेंगे,इसका आयोजन जून के अंत में क़तर के दोहा में किया जायेगा।

पंकज अडवाणी
पंकज अडवाणी का जन्म 24 जुलाई, 1985 को पुणे में हुआ था। वे भारत के बिलियर्ड्स व स्नूकर प्लेयर हैं। वे 19 बार के विश्व चैंपियन हैं। वे 2012 में प्रोफेशनल स्नूकर बने थे। उनकी उपलब्धियों के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2004 में अर्जुन अवार्ड, 2006 में राजीव गाँधी खेल रत्न, 2009 में पद्म श्री तथा 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

एशियाई स्नूकर चैंपियनशिपएशियाई स्नूकर चैंपियनशिप एक नॉन-प्रोफेशनल स्नूकर टूर्नामेंट है, इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी। इस इवेंट को एशियन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बिलियर्ड स्पोर्ट्स द्वारा मान्यता दी गयी है।
Previous
Next Post »