The farmers |
लघु एवं सीमांत कृषक के मामले में वर्षा आधारित फसल पर फसल हानि पर न्यूनतम क्षतिपूर्ति राशि 5,000 रुपये से कम नहीं होगी. वहीं बारहमाही फसलों के मामले में भी देय राशि 5,000 रुपये से कम नहीं होगी. इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग तेजी से काम करने के लिए पटवारियों के रिक्त पदों पर भर्ती करने सहित कई कदम उठा रही है.
EmoticonEmoticon