महिलाओं के मेट्रो में मुफ्त सफर वाली योजना लागू करने हेतु चाहिए आठ महीने: डीएमआरसी

Metro

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि उसे दिल्ली सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो सवारी की प्रस्तावित योजना लागू करने हेतु आठ महीने का समय चाहिए. अल्पकालिक समाधान के तौर पर फ्री टोकन हेतु अलग काउंटर और वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी. वहीं, इस योजना को लंबे समय तक जारी रखने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर, टोकन व कार्ड बदले जाएंगे.

डीएमआरसी ने बताया कि इस पूरी योजना पर सालाना 1566 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. डीएमआरसी ने इस योजना को लागू करने हेतु किराया निर्धारण समिति (एफएफसी) से मंजूरी लेना अनिवार्य बताया है. डीटीसी ने भी महिलाओं को मुफ्त सफर कराने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए सबसे पहले टिकट जारी करने वाली इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) के सॉफ्टवेयर में बदलाव करने का प्रस्ताव है. उसमें महिलाओं के लिए टिकट का एक अलग से विकल्प जोड़ा जाएगा. उसके लिए महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
Previous
Next Post »