यूपी सरकार अनंतनाग हमले में शहीद हुए जवानों के परिजन को देगी 25 लाख रुपये

UP government

उत्तर प्रदेश सरकार अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) में आतंकी हमले में शहीद हुए राज्य के सीआरपीएफ जवान महेश कुमार कुशवाहा और सतेंद्र कुमार के परिजनों को 25-25 लाख रुपये सहायता देगी. राज्य सरकार जवानों के परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मुहैया कराएगी. राज्य सरकार गृह जनपद में एक सड़क का नाम जवानों के नाम पर रखेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा प्रदेश और पूरा देश भारत माता के वीर सपूतों के साथ खड़ा है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में 12 जून 2019 को आतंकियों के हमले में रिपोर्ट के अनुसार सीआरपीएफ के दो एएसआई सहित पांच जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर पहले अंधाधुंध गोलियां बरसाईं फिर ग्रेनेड से हमला कर दिया था.
Previous
Next Post »