शिखर धवन विश्व कप 2019 से बाहर, ऋषभ पंत लेंगे जगह

Shikhar Dhawan

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना अंगूठा चोटिल कर विश्व कप से तीन हफ्ते के लिए बाहर होने वाले शिखर धवन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी. शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत भारत की विश्व कप टीम में शामिल हो गए हैं. भारतीय टीम के लिए धवन का बाहर होना एक बड़ा झटका है.

शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ लोकेश राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. वहीं उनकी जगह विजय शंकर को शामिल किया गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 19 जून 2019 को एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी विश्व कप 2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. धवन को हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. वह जुलाई के मध्य तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे.

Previous
Next Post »