भारतीय नौसेना ने 06 मई 2019 को चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी आइएनएस वेला को मुंबई के मजगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) में लॉन्च किया.
इससे पहले जनवरी 2019 में नौसेना ने करंज को लॉन्च किया था. इस पनडुब्बी के आने से देश की नौसेना की ताकत में काफी इजाफा होगा.
वेला पनडुब्बी को नौका-सेतू से उसे अलग करने के लिए मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट लाया गया. पनडुब्बी का बंदरगाह और समुद्र में कठिन परीक्षण और जांच की जायेगी, उसके बाद ही इसे भारतीय नौसेना को सौंपा जायेगा
Refreance Link :
Click Here
EmoticonEmoticon