विश्व कप में पाकिस्तान के ‘ट्रंपकार्ड’ होंगे फखर जमां

Fakhar Khan

चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाकर हीरो बने फखर जमां से पाकिस्तान को इस बार भी कुछ वैसी ही उम्मीद होगी। उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग 2017 में सलामी बल्लेबाज शरजील खान के स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंधित होने से उन्हें मौका मिला।
  • फखर जमां उस वक्त हीरो बन गए थे जब उन्होंन चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में शतक जड़ दिया था
  •  पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने यह शतक भारतीय टीम के खिलाफ लगाया था नौसेना से क्रिकेट में आए इस बल्लेबाज से पाक क्रिकेट प्रेमियों को वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद इस बार भी होगी
दो बरस पहले भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में जसप्रीत बुमराह की नोबॉल पर बचे फखर जमां शतक जमाकर पाकिस्तान क्रिकेट के नूरे नजर बन गए और अब नौसेना से क्रिकेट में आए इस बल्लेबाज के सामने विश्व कप के रूप में उसके करियर की सबसे बड़ी चुनौती है। 

चैंपियंस ट्रोफी 2017 फाइनल में बुमराह की गेंद पर जमां ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा दिया
Previous
Next Post »