मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रंजीत होगा सेवामुक्त

 INS Ranjit 

भारतीय नौसेना द्वारा हाल ही में भारत के महत्वपूर्ण मिसाइल विध्वंसक आइएनएस रंजीत को सेवामुक्त करने की घोषणा की गई. आईएनएस रंजीत 6 मई 2019 को 36 साल की सेवा के बाद नौसेना डॉकयार्ड में भेज दिया जाएगाइस जहाज को विशाखापट्टनम के नौसेना डॉकयार्ड में समारोह का आयोजन करके सेवा मुक्त किया जाएगा

इस समारोह में वह अधिकारी शामिल होंगे जिन्होंने अतीत में आईएनएस रंजीत पर काम किया है और वह अधिकारी, नाविक भी शामिल होंगे जो कमीशन क्रू का हिस्सा हैं.आईएनएस रंजीत कशिन वर्ग के पांच विध्वंसकों में से तीसरा है. इसका निर्माण सोवियत संघ ने किया था. 
इस जहाज की नींव 29 जून 1977 को रखी गई थी और इसे 16 जून 1979 को लॉन्च किया गया था. इसे आइएनएस रंजीत के रूप में 15 सितंबर 1983 में नौसेना में शामिल किया गया था. कैप्टन विष्णु भागवत इसके पहले प्रमुख थे. भागवत वर्ष 1996-98 तक नौसेनाध्यक्ष भी रहे थे. 
'सदा रण जयते' ध्येय वाक्य वाले आइएनएस रंजीत ने देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई और कई ऑपरेशनों में शामिल रहा है.



Previous
Next Post »