"R.A शंकर शंकरनारायणन केनरा बैंक के MD और CEO नियुक्त"!


केंद्र सरकार ने आर.ए. शंकरनारायणन को केनरा बैंक का MD (प्रबंध निदेशक) और CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है |

शंकरनारायणन 15 अप्रैल से बैंक में अपना पद संभाल चुके हैं. वे 31 जनवरी 2020 (जो उनकी सेवा-निवृत्ति तिथि है) या इससे पहले सरकार के अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे. वित्तीय क्षेत्र में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले आर.ए. शंकर शंकरनारायणन फाइनेंस में एमबीए हैं.|
Previous
Next Post »