लंदन कोर्ट ने खारिज की नीरव मोदी की ज़मानत याचिका

Nirav Modi

लंदन की कोर्ट ने 26 अप्रैल 2019 को पीएनबी घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका खारिज करते हुए उसकी रिमांड अवधि मामले की अगली सुनवाई 24 मई तक बढ़ा दी. 
नीरव मोदी ने इस सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हिस्सा लिया था. हालांकि, 30 मई को होने वाली प्रत्यर्पण सुनवाई में उन्हें अदालत जाना पड़ेगा.

इससे पहले 29 मार्च 2019 को चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बथनॉट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. नियमों के मुताबिक, ऐसे मामलों में न्यायिक हिरासत के लिए 28 दिन की समयसीमा निर्धारित है.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 13000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के आरोप में नीरव मोदी को गिरफ्तार किया गया था. भारत अब उसका प्रत्यर्पण कराने में जुटा है.
Previous
Next Post »