श्रीलंका के रक्षा सचिव ने दिया इस्तीफा

Sri Lanka's Defense Secretary quits

श्रीलंका के कोलंबो में ईस्टर के अवसर पर हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने इस्तीफा दे दिया है. ईस्टर बम विस्फोटों के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो का इस्तीफा मांगा था, जिसके बाद उन्होंने 25 अप्रैल 2019 को अपना इस्तीफा दे दिया.
ईस्टर के दिन श्रीलंका में चर्चों और लक्जरी होटलों में आत्मघाती हमले हुए थे, जिनमें रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 360 लोग मारे गए थे. इसके अलावा 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 
इसके बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने खुफिया जानकारी होने के बावजूद विस्फोटों को रोकने में विफल रहने के चलते रक्षा सचिव फर्नांडो और पुलिस महानिरीक्षक पुजीत जयसुंदरा को अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा था.
Previous
Next Post »