"फिनलैंड के आम चुनाव में सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी की जीत" !

"फिनलैंड के आम चुनाव में सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी की जीत" !

फिनलैंड में वामपंथी सोशल डेमोक्रैट्सपार्टी को बहुत ही मामूली अंतर से जीत हासिल हुई है. मतगणना पूरी होने के बाद एंटी रिनी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेट्स ने संसद में जीत दर्ज की. गत महीने देश के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला ने देश की स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल प्रणाली में सुधार करने में हो रही परेशानियों का हवाला देकर अपना मंत्रिमंडल भंग कर दिया था |

सभी मतपत्रों की गिनती के बाद एंटी रिनी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रैट्स पार्टी को दो सौ सदस्यों वाली संसद में 40 सीटें हासिल हुई हैं जबकि दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी को 39 सीटें मिली हैंपार्टी को अपने प्रवासी रोधी अभियान के दौरान काफी समर्थन मिला था लेकिन वह इसे जीत में तबदील नहीं कर पाई |

नेशनलकॉलिशन पार्टी ने 38 सीटें जीती हैं जबकि सत्तारूढ़ सेंटर पार्टी को 31 सीटें मिली हैं. बाकी सीटों पर अन्य पार्टियों के उम्मीदवार जीते हैं. सोशल डेमोक्रैट्स 16 वर्षों में पहली बार सरकार का नेतृत्व करेंगे. हालांकि इन वर्षों में वे सरकार में सहयोगी घटक दल के रूप में रहे हैं |
Previous
Next Post »