टाइगर वुड्स ने विवादों और कैरियर के लिये खतरा बनी चोट से उबरकर शानदार वापसी करते हुए बैक नाइन रैली के साथ 83वां मास्टर्स गोल्फ खिताब जीता तो उनके कैरियर का 15वां खिताब है |
पिछले 11 साल से खिताब को तरस रहे 43 बरस के अमेरिकी धुरंधर वुड्स ने 2008 यूएस ओपन के बाद पहला खिताब अपने नाम किया है. वुड्स का 2005 के बाद यह पहला और कुल पांचवां मास्टर्स खिताब है|
टाइगर वुड्स ने 13 अंडर 275 का स्कोर करके 1.82 मिलियन यूरो पुरस्कार के तौर पर जीते. अमेरिका के ब्रूक्स कोपका, डस्टिन जानसन और सैंडर शाफेले दूसरे स्थान पर रहे.|
टाइगर वुड्स ने 13 अंडर 275 का स्कोर करके 1.82 मिलियन यूरो पुरस्कार के तौर पर जीते. अमेरिका के ब्रूक्स कोपका, डस्टिन जानसन और सैंडर शाफेले दूसरे स्थान पर रहे.|
EmoticonEmoticon