अकिहितो 200 साल में सिंहासन छोड़ने वाले पहले जापानी सम्राट

Akihito first Japanese

जापान के सम्राट अकिहितो ने 30 अप्रैल 2019 को सिंहासन छोड़ दिया और पिछले 200 साल में ऐसा करने वाले वह पहले जापानी सम्राट हैं. अकिहितो ने अपनी बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य के कारण ज़िम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन नहीं करने की बात कहते हुए सिंहासन छोड़ा है
अकिहितो के बाद राजकुमार नारुहितो इस सिंहासन पर बैठेंगे. नारुहितो सम्राट अकिहितो के सबसे बड़े बेटे हैं. जापान के 126वें सम्राट के तौर पर उनकी ताजपोशी 01 मई 2019 को होगी. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
दो सदी में राजगद्दी छोड़ने वाले पहले सम्राट करीब 200 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब दुनिया के सबसे पुराने शाही परिवार में कोई सेवानिवृत्त हुआ.
अकिहितो ने अपनी इच्छा से राजगद्दी का त्याग किया है. उन्‍होंने साल 2016 में गद्दी छोड़ने के संकेत दिए थे. जापान में सम्राट अकिहितो के गद्दी छोड़ने को लेकर शाही महल में औपचारिक आयोजन किया गया.
Previous
Next Post »