नक्सल-रोधी अभियानों में 1,125 जवान हुए शहीद

Anti-Naxal operations 

गृह मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि साल 2009 से जनवरी 2019 तक नक्सल-रोधी अभियानों में सुरक्षाबलों के 1,125 जवान शहीद हुए. 
सबसे ज़्यादा 287 जवान 2009 में और 2015 में सबसे कम 34 जवान शहीद हुए. इससे पहले, मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में बताया था कि साल 2010 से 1,190 वामपंथी उग्रवादी मार गिराए गए.
आरटीआई के अनुसार साल 2011 में 112, साल 2012 में 108, साल 2013 में 93, साल 2014 में 81, साल 2015 में 34, साल 2016 में 40, साल 2017 में 56 और साल 2018 में 52 सुरक्षा कर्मियों की जान गई. 

इस वर्ष जनवरी अंत तक किसी भी सुरक्षा कर्मी की जान नक्सल विरोधी अभियान में नहीं गई थी.
Previous
Next Post »