पलटना गैस तापीय विद्युत परियोजना

त्रिपुरा के कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने 9 नवंबर, 2018 को जानकारी प्रदान की कि त्रिपुरा सरकार शीघ्र ही
इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) से पलटना गैस तापीय विद्युत परियोजना (त्रिपुरा) के 26 प्रतिशत इक्विटी शेयरों की खरीद हेतु बातचीत शुरू करेगी। पलटना गैस तापीय विद्युत परियोजना 726.6 मेगावॉट की गैस आधारित विद्युत परियोजना है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न–पलटना गैस तापीय विद्युत परियोजना किस राज्य में अवस्थित है?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) सिक्किम
(d) नगालैंड
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »