पुस्तक-हील्ड

10 नवंबर, 2018 को पुस्तक-‘हील्ड’ (HEALED) का अनावरण स्वयं इस पुस्तक की लेखिका ने किया। इस पुस्तक की लेखिका पूर्व अभिनेत्री मनीषा कोइराला हैं। यह पुस्तक उन्होंने नीलम कुमार के साथ संयुक्त रूप से लिखी है। इस पुस्तक में लेखिका ने अपने कैंसर से संघर्षों और निजी बातों का उल्लेख किया है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-पुस्तक ‘हील्ड’ की लेखिका कौन हैं?
(a) मनीषा कोइराला
(b) सोनाली बेंद्रे
(c) बारबारा मोदी
(d) लीसा रे
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »