कुलगोड : भारत का सर्वश्रेष्ठ ग्राम


  •  कर्नाटक के कुलगोड ग्राम को अंत्योदय योजना के तहत भारत के सर्वश्रेष्ठ विकसित ग्राम का पुरस्कार मिला है।
  •  बेलगावी जिले में स्थित कुलगोड को 100 में से 94 अंक प्राप्त हुए हैं।
  •  घाटप्रभा नदी के तट पर अवस्थित कुलगोड एक स्वच्छ एवं हरा-भरा ग्राम है।
  •  इसे उपर्युक्त अंक आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे 47 मानकों पर अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रदान किया गया है। यह एक समृद्ध ग्राम है जहां सुसज्जित ग्राम पंचायत कार्यालय, दो राष्ट्रीय बैंक की शाखाएं, एक सहकारी बैंक, एक बीएसएनएल केंद्र, सरकारी प्राथमिक विद्यालय, तीन निजी उच्च विद्यालय, इलेक्ट्रिसिटी कस्टमर केयर सेंटर एक, पशु चिकित्सालय, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक एटीएम की सुविधा है।
  •  7 हजार की जनसंख्या वाले इस ग्राम में कुल 5200 मतदाता हैं।
  •  यहां की अर्थव्यवस्था का आधार कृषि है जो कि घाटप्रभा नहर एवं रामेश्वर सिंचाई परियोजना द्वारा सिंचित होता है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में कुलगोड को अंत्योदय योजना के तहत भारत के सर्वश्रेष्ठ ग्राम का पुरस्कार मिला। यह ग्राम किस राज्य में
है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) गोवा
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »