बीएनपी परिबास डब्ल्यूटीए फाइनल्स, 2018

विवरण:

  • 21-28 अक्टूबर, 2018 के मध्य बीएनपी (BNP) परिबास डब्ल्यूटीए (WTA) फाइनल्स टेनिस प्रतियोगिता सिंगापुर में संपन्न हुई।
  •  प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने अमेरिका की स्लोएन स्टीफेंस को 3-6, 6-2, 6-2 से पराजित कर खिताब जीता।
  •  इस जीत के साथ ही स्वितोलिना डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब जीतने वाली यूक्रेन की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
  •  महिला युगल वर्ग में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लाडेनोविक ओर हंगरी की तिमेया बाबोस ने चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा और बारबोरा क्रज्सि को 6-4, 7-5 से पराजित कर जीता।
  •  इस प्रतियोगिता का सर्वाधिक 8 बार खिताब मार्टिना नवरातिलोवा ने जीता है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-बीएनपी (BNP) परिबास डब्ल्यूटीए (WTA) फाइनल्स, 2018 के एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(a) स्लोएन स्टीफेंस
(b) पेत्रा क्वितोवा
(c) एलिना स्वितोलिना
(d) कैरालिना प्लिसकोवा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
Previous
Next Post »