WEF इंडेक्स में भारत बना 58वां सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था वाला देश

वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम (डब्‍ल्‍यूईएफ) ने 16 अक्टूबर 2018 को प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं वाली 2018 की लिस्‍ट जारी  कर दी है. इस सूचि में भारत 58वें नंबर पर है. सूची में अमेरिका इस साल शीर्ष पर रहा. वर्ष 2008 के बाद अमेरिका पहली बार नंबर-1 पर रहा है.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का कहना है कि वर्ष 2017 के मुकाबले भारत के स्थान या रैंकिंग में पांच अंकों का सुधार हुआ है.
इस रिपोर्ट में भारत 62 अंकों के साथ 58वें स्थान पर है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की लिस्ट में 140 देश शामिल हैं.
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न- वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम (डब्‍ल्‍यूईएफ) में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(a) 58वें
(b) 59वें
(c) 60वें
(d) 61वें
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »