भरोसा: महिलाएं एवं बच्चों के लिए सहायता केंद्र


  •  16 अक्टूबर, 2018 को हैदराबाद में हिंसा की शिकार तथा विपत्ति में फंसे हुए बच्चों एवं महिलाओं की सहायता के लिए ‘भरोसा’ केंद्र का शुभारंभ किया गया।
  •  इसका उद्घाटन सायबराबाद पुलिस कमिश्नर वी.सी. सज्जनर ने किया, जो कि 24 घंटे उपलब्ध रहने वाली सेवा है। इस केंद्र की सहायता से ‘बच्चों एवं महिलाओं को शिकायत दर्ज करवाने, संबंधित मामले में परामर्श एवं कानूनी सलाह और डॉक्टरी सहायता जैसी सुविधाएं एक जगह प्राप्त हो सकेंगी।
 ‘भरोसा’ एक अनोखी पहल-
  •  ‘भरोसा’ हैदराबाद सिटी पुलिस द्वारा शुरू की गई एक पहल है जिसमें किसी महिला एवं बच्चे के सामाजिक या व्यक्तिगत जीवन में शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और यौन शोषण से जुड़े मामलों के विरुद्ध कानूनी सहायता प्रदान की जाती है।
  •  संयुक्त राष्ट्र के घोषणा-पत्र में हिंसा उन्मूलन, 1993 का अनुच्छेद-1 लिंग आधारित दुर्व्यवहार की व्याख्या करता है।
  •  भारत में जस्टिस ऊषा मेहरा आयोग ने दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा एवं बचाव हेतु पूरे देश में वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर (OSCC) की स्थापना की सिफारिश की थी।
  •  तेलंगाना राज्य एवं हैदराबाद सिटी पुलिस ने OSCC के संशोधित एवं अत्यधिक समर्पित रूप के तौर पर ‘भरोसा’ पहल की शुरूआत की।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में महिलाएं एवं बच्चों की सहायता के लिए ‘भरोसा’ केंद्र की शुरूआत कहां की गई।
(a) चेन्नई
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) हैदराबाद

उत्तर-(d)
Previous
Next Post »