सितवे बंदरगाह का संचालन


  • म्यांमार की राजधानी नाय-पी-ताव (Nay Pyi Taw) में भारत एवं म्यांमार के मध्य सितवे बंदरगाह केसंचालन एवं रख-रखाव हेतु 22 अक्टूबर, 2018 को एक निजी, बंदरगाह संचालक की नियुक्ति के लिए समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • म्यांमार में स्थित सितवे बंदरगाह भारत के स्थलावरुद्ध पूर्वोत्तर क्षेत्र को मिजोरम के माध्यम से बंगाल की खाड़ी से जोड़ेगा। यह बंदरगाह कोलकाता के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगा।
  •  भारत ने म्यांमार में 1.75 बिलियन डॉलर के विकास कार्यक्रमों की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सितवे बंदरगाह के संचालन के लिए समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर
किया?
(a) म्यांमार
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) फिजी
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »