अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना

18 सितंबर, 2018 कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने अपनी 175वीं बैठक आहूत की। इस बैठक में ‘अटल
बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ का शुभारंभ हुआ। इस योजना को ESIC ने कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम,
1948 के तहत आच्छादित बीमित व्यक्तियों (आईपी) के लिए मंजूरी दी गई है। यह योजना बेरोजगारी एवं नई
नौकरी की खोज की स्थिति में उनके बैंक खाते में सीधे भुगतान किये जाने वाले नकदी के रूप में देय राहत
है। ESIC ने कर्मचारियों को प्रति व्यक्ति दस रुपये की प्रतिपूर्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। ESIC ने बीमित
व्यक्तियों की मृत्यु पर भुगतान किए जाने वाले अंत्येष्टि व्यय में बढ़ोत्तरी कर इसे वर्तमान 10,000 रुपये से
बढ़ाकर 15,000 रुपये करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ कब आरंभ की?
(a) 18 सितंबर, 2018 को
(b) 20 सितंबर, 2018 को
(c) 22 सितंबर, 2018 को
(d) 24 सितंबर, 2018 को
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »