केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा सीवेज प्लांट का उद्घाटन




  • 18 सितंबर, 2018 को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के द्वारा नई दिल्ली में लोटसएचआर परियोजना के अंतर्गत सीवेज प्लांट का उद्घाटन किया गया।
  •  सन डायल पार्क में स्थित यह प्लांट शहरी सीवेज का उपचार कर स्वच्छ पानी का उत्पादन करता है जिसे विभिन्न प्रयोजनों के लिए पुनः उपयोग किया जाता है।
  •  इस प्रकार यह बारापुला नाले को लाभदायक खदानों में परिवर्तित कर देता है।
  •  साथ ही सन डायल पार्क में स्थित दो जैव शौचालयों का भी उद्घाटन किया गया जो डीबीटी-बीआईआरएसी तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सहायता से निर्मित हैं।
  •  यह प्लांट 10 लाख लीटर सीवेज को स्वच्छ जल में परिवर्तित करता है और 3 टन जैव ईंधन उत्पन्न करता है।
  •  जैव तकनीकी विभाग ने दलदली, मैदानी और अनुपयोगी भूमि पर वनीकरण किया है।
  •  वनीकरण के अंतर्गत 2281 प्रजाति के पौधों को लगाया गया है। इनमें से 44 स्वदेशी प्रजातियां हैं।
  •  तीव्र गति से बढ़ने वाली इन प्रजातियों से क्षेत्र साफ रहता है, मच्छरों की प्रजनन दर कम हो जाती है तथा मिट्टी की शुद्धता बनी रहती है।
  • लोटसएचआर परियोजना भारत और नीदरलैंडस के वैज्ञानिकों की संयुक्त पहल है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-लोटसएचआर (Local Treatment of Urban Sewage Streams for Healthy Reuse) परियोजना निम्नलिखित में से किन दो देशों के वैज्ञानिकों की संयुक्त पहल का परिणाम है?
(a) भारत-नीदरलैंडस
(b) भारत-नार्वे
(c) नार्वे-नीदरलैंड
(d) डेनमार्क-भारत
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »