इस पुस्तक के लेखक विनीत वाजपेयी हैं, 14 सितंबर, 2018 को भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन
चावला और भाजपा नेता गौरव भाटिया ने पुस्तक ‘काशी : सीक्रेट ऑफ द ब्लैक टेम्पल’ को नई दिल्ली में लांच
किया। यह हड़प्पा त्रयी पुस्तकों की शृंखला की अंतिम पुस्तक है। इन पुस्तकों में इस लुप्त सभ्यता का उल्लेख
किया गया है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-पुस्तक ‘काशी : सीक्रेट ऑफ द ब्लैक टेम्पल’ के लेखक कौन हैं?
(a) सुमित सक्सेना
(b) नवनीत पुरी
(c) विनीत वाजपेयी
(d) गौरव भाटिया
उत्तर-(c)
EmoticonEmoticon