मानव विकास सूचकांक, 2018

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा 14 सितंबर, 2018 को ‘मानव विकास रिपोर्ट (Human
Development Report), 2018 जारी की गई।
HDR, 2018 में 0.953 HDI मूल्य के साथ नॉर्वे इस सूचकांक में प्रथम स्थान पर है। इस के पश्चात स्विट्जरलैंड
(HDI मूल्य-0.944) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया (HDI मूल्य-0.939) तीसरे, आयरलैंड (HDI मूल्य-0.938) चौथे तथा जर्मनी (HDI मूल्य 0.936) पांचवें स्थान पर रहा।
HDR, 2018 में सबसे निचले स्थान पर (189वें) पर नाइजर है जिसका HDI मूल्य मात्र 0.354 है।
इस सूचकांक में भारत 0.640 HDI मूल्य के साथ 130वें स्थान पर है अर्थात यह ‘मध्यम मानव विकास वाले
देशों’ की श्रेणी में वर्गीकृत है। इससे पूर्व की रिपोर्ट में भारत 0.624 HDI मूल्य के साथ 131वें स्थान पर था।
भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका 76वें स्थान पर, चीन 86वें स्थान पर, मालदीव 101वें स्थान पर की स्थिति
भारत से बेहतर है।
जबकि भूटान 134वें स्थान पर, बांग्लादेश 136वें स्थान पर, नेपाल 149वें स्थान पर तथा पाकिस्तान 150 वें
स्थान पर की स्थिति भारत से पीछे है।
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा वर्ष 2010 से मानव विकास रिपोर्ट हेतु UNDP द्वारा HDI की गणना में
नई प्रविधि का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 3 संकेतक शामिल हैं-
(i) जीवन प्रत्याशा सूचकांक ।
(ii) शिक्षा सूचकांक ।
(iii) आय सूचकांक ।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-‘मानव विकास रिपोर्ट (Human Development Report), 2018 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 128
(b) 129
(c) 130
(d) 131
(e) 132
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »