भारत के चालू खाता घाटा के संबंध में ‘नोमुरा’ की रिपोर्ट



विवरण

 19 अगस्त, 2018 को जापान की वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी ‘नोमुरा’ द्वारा भारत के चालू खाता घाटा (CAD) के संबंध में एक अनुमान प्रस्तुत किया गया है।
 ‘नोमुरा’ ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान व्यक्त किया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारत का चालू खाता घाटा (CAD) बढ़कर कुल सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 2.8% तक पहुंच सकता है।
 चालू खाता घाटा (CAD) के बढ़ने के कारकों के रूप में तेल के मूल्य में वृद्धि, रुपये के मूल्य में गिरावट तथा पोर्टफोलियो निवेश का बर्हिप्रवाह शामिल है।
 ध्यातव्य है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में भारत की चालू खाता घाटा 1.9 प्रतिशत था।
 उल्लेखनीय है कि विदेशी मुद्रा के अंतः एवं वाह्य प्रवाह के बीच के अंतर को चालू खाता घाटा (CAD) कहते हैं।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें-
(1) ‘नोमुरा’ जापान की वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी है।
(2) इसकी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018-19 में भारत का चालू खाता घाटा, जी.डी.पी. का 2.8 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।
(3) वित्तीय वर्ष 2017-18 में भारत का चालू खाता घाटा 1.9 प्रतिशत था।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर निम्न से में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी

उत्तर-(d)
Previous
Next Post »